राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद द्वारा मंगलवार को अशोक सम्राट भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा शहर में लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा की संख्या और उससे उत्पन्न जाम की समस्या पर हुई। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि कई ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि जिला मुख्यालय में ई-रिक्शा का संचालन परिवहन विभाग के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी, साथ ही नगरवासियों को भी इस मुद्दे पर सक्रिय होना होगा।
कार्यक्रम में नागरिकों ने अन्य कई समस्याएँ भी रखीं। लोगों ने बताया कि कई जगहों पर नालियाँ तो बन गई हैं, लेकिन सड़क से ऊँचाई पर होने के कारण पानी का बहाव रुक जाता है और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं, कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट की कमी की शिकायत भी सामने आई।
जनसंवाद में शामिल स्कूली बच्चों ने भी अपनी बात रखी। बच्चों ने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में कचरा नियमित रूप से नहीं उठाया जाता, जिससे गंदगी और दुर्गंध से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा ओवरब्रिज पर रोशनी की कमी का मुद्दा उठाते हुए बच्चों ने बताया कि शाम के समय कोचिंग से लौटते समय असुरक्षा महसूस होती है।
जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि नगर परिषद जल्द ही इन मुद्दों पर कार्रवाई करेगी और शहर की मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।