प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज: ज़िला पदाधिकारी, किशनगंज के निर्देशानुसार बहादुरगंज थाना परिसर में ज़मीन संबंधी छोटे-मोटे विवादों के निपटारे हेतु जनता दरबार आयोजित किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के कुल दस मामलों की दोनों पक्षों की मौजूदगी में सुनवाई की गई, जिसमें दो मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष आठ मामलों के लिए अगली सुनवाई की तारीख तय की गई।
अधिकारियों की मौजूदगी में निष्पक्ष सुनवाई
जनता दरबार के दौरान, बहादुरगंज अंचलाधिकारी आशीष कुमार, थाना परिसर में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी और अंचल कर्मियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों को बुलाकर निष्पक्ष रूप से सुनवाई की गई। इस दौरान अधिकारियों ने समझौते के आधार पर दो मामलों का निपटारा किया और बाकी आठ मामलों में दोनों पक्षों को अगली सुनवाई तक अमन-चैन और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया।
शांति और आपसी सहमति पर दिया गया जोर
अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दरबार के माध्यम से जमीन से जुड़े विवादों को सुलझाने का प्रयास किया जाता है, ताकि लोगों को न्यायालय के चक्कर लगाने से बचाया जा सके और स्थानीय स्तर पर ही समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि शेष मामलों पर आगामी बैठक में सुनवाई होगी और प्रशासन दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाकर विवादों का समाधान निकालने का प्रयास करेगा।
प्रशासन का उद्देश्य – विवादों का त्वरित समाधान
जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य जमीन संबंधी विवादों का जल्द से जल्द निपटारा कर क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना है। स्थानीय प्रशासन ऐसे मामलों को प्राथमिकता देकर लोगों को राहत देने की दिशा में प्रयासरत है।
पुलिस एवं अंचल प्रशासन की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने सराहना की और इसे न्याय प्रक्रिया में एक सकारात्मक कदम बताया।