राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
महीन गांव पंचायत अंतर्गत मातापोखर गांव में उत्पाद विभाग के टीम द्वारा ड्रोन कैमरे के द्वारा छापेमारी कर 1000 लीटर चुलाई शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक मनोरंजन मेहता अपनी टीम के साथ ड्रोन कैमरे के जरिए छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के दौरान 1000 लीटर चुलाई शराब बरामद कर विनष्टीकरण दिया। साथी लोगों को सख्त हिदायत दिया गया कि अगर दोबारा इस प्रकार का कार्य किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।