राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सेक्स्टॉर्शन मामले में सिंघिया में छापेमारी के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है। एसपी सागर कुमार ने बुधवार को बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले की जांच और छापेमारी शुरू की गई।
एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। इसी क्रम में सिंघिया स्थित उस स्थान पर भी छापेमारी की गई, जहां मामला सामने आया था। इस छापेमारी में एक कमरे से एटीएम और चेकबुक बरामद की गई।
इस दौरान दंडाधिकारी की मौजूदगी में घटनास्थल को सील कर दिया गया है। आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हैं, और पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।