शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।
महिला जवान को सिविल ड्रेस में भेजकर किया खुलासा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।
किशनगंज: एसएसबी की 41वीं बटालियन को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया थाना क्षेत्र के तोड़ीपट्टी वार्ड नंबर 02 में सुनीता देवी, सलमान उर्फ छोटू और सिम्मी बेगम उर्फ शबनम अवैध रूप से ब्राउन शुगर का व्यापार कर रहे हैं। यह सूचना 41वीं बटालियन के उपनिरीक्षक चैन सिंह ने मेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं गलगलिया थाना को दी।
सिंघम स्टाइल में बनाई गई रणनीति
मामले की गंभीरता को देखते हुए गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने “सिंघम स्टाइल” में कार्रवाई की योजना बनाई। तस्करों को पकड़ने के लिए नेपाल के एक युवक और एक युवती की मदद से एक जाल बिछाया गया।
सबसे पहले, गलगलिया थाना की एक महिला जवान को सिविल ड्रेस में ब्राउन शुगर खरीदने के लिए व्यापारी के पास भेजा गया। लेकिन तस्करों को संदेह हो गया, और उन्होंने महिला जवान को मादक पदार्थ देने से इनकार कर दिया। इसके बाद, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने नई रणनीति अपनाते हुए नेपाल के एक पुरुष और एक महिला को खरीददार बनाकर व्यापारी के पास भेजा। इस बार, व्यापारी सुनीता देवी झांसे में आ गई और सोने के पलंग के गद्दे के नीचे छिपाकर रखी गई ब्राउन शुगर निकालकर नेपाली युवक और युवती को सौंप दी।
रंगे हाथों पकड़ी गई महिला तस्कर
इसी दौरान, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसएसबी 41वीं बटालियन के उपनिरीक्षक चैन सिंह और पुलिस टीम ने छापेमारी कर सुनीता देवी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई में महिला तस्कर के पास से 116.6 ग्राम ब्राउन शुगर, घर से 13,800 भारतीय रुपए और 8,225 नेपाली रुपए बरामद किए गए।
अन्य आरोपियों पर भी कसा शिकंजा
गिरफ्तारी के बाद, जब पुलिस ने सुनीता देवी से पूछताछ की, तो उसने ब्राउन शुगर के व्यापार में शामिल दो अन्य तस्करों के नाम भी बताए। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
