Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हर दिव्यांग को मिलेगा सम्मान और पहचान: पोठिया में यूडीआईडी शिविर में 67 को प्रमाणपत्र, 6 फाइलेरिया रोगियों को भी मिला लाभ।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में विशेष यूडीआईडी (Unique Disability ID) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 93 दिव्यांगजनों की जांच की गई, जिनमें से 67 लोगों को प्रमाणपत्र जारी किए गए, जिसमें 6 फाइलेरिया पीड़ित भी शामिल रहे।

“दिव्यांगजनों को पहचान और सम्मान देना समाज की जिम्मेदारी” – डीएम विशाल राज

जिलाधिकारी विशाल राज ने शिविर में उपस्थित लोगों से अपील की कि दिव्यांगजनों को उनका अधिकार दिलाना केवल प्रशासन नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “यूडीआईडी कार्ड केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की कुंजी है। सभी लोग अपने आसपास के दिव्यांगजनों को इस अभियान से जोड़ने में मदद करें।”

100% डिजिटल पहचान का लक्ष्य

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि अब ऑफलाइन प्रमाणपत्र मान्य नहीं होंगे और 100% यूडीआईडी कार्ड बनाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यूडीआईडी कार्ड के जरिए दिव्यांगजनों को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

शिविर की प्रमुख बातें

  • 93 लोगों की जांच, 26 को ENT के लिए रेफर किया गया।
  • 67 दिव्यांगों को प्रमाणपत्र जारी, जिनमें 6 फाइलेरिया रोगी शामिल।
  • पुराने प्रमाणपत्रों का नवीकरण भी किया गया।
  • ऑटिज्म, मानसिक और श्रवण अक्षमता वाले दिव्यांगों को विशेष प्राथमिकता दी गई।

समाज की भूमिका पर जोर

डीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों को केवल सहायता नहीं, बल्कि समानता चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें शिविरों में लाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *