राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पोठिया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार झा पर दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को लिखित शिकायत सौंपते हुए जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विधायक द्वारा सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि किशनगंज जैसे गरीब जिले में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर सख्ती से रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालयों में जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन के नाम पर अवैध वसूली का काम खुलेआम चल रहा है। जिन लोगों द्वारा सेवा शुल्क और रिश्वत संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों तक पहुंच जाती है, उनका काम आसानी से हो जाता है, जबकि अन्य लोगों को बेवजह कागजी प्रक्रिया में उलझा दिया जाता है।
विधायक ने अपनी शिकायत के साथ एक ऑडियो क्लिप भी जिला पदाधिकारी को सौंपी है, जिसमें जमीन मालिक और आरोपी राजस्व कर्मचारी के बीच रिश्वत मांगने की बातचीत होने का दावा किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
