Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

29 फरवरी गुरूवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु गुगल मीट से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई।
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया कि प्रखण्ड स्तर पर संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में चिन्हित किया गया है। विभागीय निर्देशानुसार जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेता का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्माण कैम्प में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मियों एवं उपभोक्ताओं के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। श्री कवि हसन, प्रबंधक, सी०एस०सी० को निर्देश दिया गया कि वे प्रखण्ड वार एवं पंचायतवार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से सम्बद्ध ऑपरेटरों की सूची अविलंब उपलब्ध कराएं ताकि दिनांक 02.03.2024 से प्रातः 08:00 बजे से आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से पंचायत में जागरूकता अभियान चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक दिन संध्या 05:00 बजे तक अपने-अपने प्रखण्ड में आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत हुए लाभार्थियों की संख्या अनुमंडल आपूर्ति प्रशाखा को उपलब्ध कराएंगे ताकि प्रतिवेदन संकलित कर जिला पदाधिकारी महोदय के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया जा सके।
जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के डीपीएम द्वारा बैठक में बताया गया कि पंचायत स्तर पर आहुत कैम्प में लाभार्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाय ताकि क्षेत्र में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।
बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक डीआईयू,) पंकज कुमार, प्रबंधक, सीएससी मो कवि हसन, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *