सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले में रेल अवसंरचना के विस्तार को लेकर ठाकुरगंज–सिलीगुड़ी रेलखंड के दोहरीकरण तथा कुमेदपुर–अलुवाबाड़ी तीसरी एवं चौथी रेल लाइन परियोजना के फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) के संबंध में समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।

बैठक के दौरान नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर श्री जितेंद्र कुमार एवं संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा दोनों रेल परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति, तकनीकी पहलुओं एवं भावी कार्ययोजना की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि किशनगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव है, जिसे न्यू किशनगंज रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही वहां रेल शेड निर्माण की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।

बताया गया कि रेल लाइन के दोहरीकरण से रेल यातायात की क्षमता में उल्लेखनीय इजाफा होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और माल ढुलाई अधिक सुचारु रूप से संभव हो सकेगी। न्यू किशनगंज रेलवे स्टेशन के निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रस्तावित स्टेशन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फ्लाईओवर निर्माण की योजना फिलहाल नहीं है।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में ठाकुरगंज को एक प्रमुख रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित करने की योजना है, जिसे अररिया से जोड़ने का प्रस्ताव है। इससे क्षेत्रीय संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी और परिवहन के साथ-साथ व्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके अतिरिक्त भू-अर्जन की वर्तमान स्थिति, संबंधित प्रक्रियाओं एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए परियोजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, संबंधित अंचल अधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
