• Mon. Jan 12th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति पर प्रशासन की सख्ती, बैंकों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार एवं उद्यमिता योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र श्री अनिल कुमार मंडल ने की।

बैठक में विभिन्न बैंकों द्वारा योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की धीमी प्रगति पर चिंता जताई गई। महाप्रबंधक ने लक्ष्य से पीछे चल रहे बैंकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी माह की बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025–26 में 71 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध 42 मामलों को स्वीकृति दी गई है। इस दौरान 75 लाभुकों के लिए मार्जिन मनी का दावा किया गया है, जबकि 56 लाभुकों को ऋण का वितरण किया जा चुका है।

वहीं पीएमएफएमई योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 (01 अप्रैल 2025 से 11 जनवरी 2026 तक) में 138 का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 90 मामलों में स्वीकृति दी गई है, जबकि 57 लाभुकों को ऋण का लाभ मिल पाया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि बैंकों में स्टेज-2 पर 130 आवेदन लंबित हैं, जबकि स्टेज-2 से स्टेज-3 में 5245 आवेदन अग्रसारित किए जा चुके हैं। जन शिक्षण संस्थान, किशनगंज द्वारा अब तक 1358 लाभुकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत 388 लाभुकों के ऋण स्वीकृत किए गए हैं, जिनके लिए 363.50 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। इनमें से 310 लाभुकों को 296 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023–24 एवं 2024–25 में प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों की कुल संख्या 1550 रही। वहीं वर्ष 2023–24 में 431 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 119 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। वर्ष 2024–25 में अब तक द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा एवं अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024–25 में कुल 145 लाभुकों का चयन किया गया है। इनमें से 142 लाभुकों को प्रथम किस्त, 59 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 9 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है।

बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM), किशनगंज ने सभी बैंकों द्वारा लक्ष्य प्राप्ति, ऋण वितरण की स्थिति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंद लाभुकों के हित में अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुँच सके।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ने सभी बैंकों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री अनिल कुमार मंडल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *