सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार मंडल ने की।

बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश
बैठक में महाप्रबंधक द्वारा उन बैंकों को विशेष निर्देश दिया गया जो निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले काफी पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी मासिक समीक्षा बैठक से पूर्व सभी बैंक अपने-अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।

योजनाओं की वर्तमान स्थिति
बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति इस प्रकार प्रस्तुत की गई—
1. पीएमईजीपी (2025-26)
- वार्षिक लक्ष्य : 71
- स्वीकृत (Sanctioned): 32
- मार्जिन मनी दावा : 72
- वितरित (Disbursed): 56
2. पीएमएफएमई (01.04.2025 – 11.12.2025)
- वार्षिक लक्ष्य : 138
- स्वीकृत : 85
- वितरित : 47
3. पीएम विश्वकर्मा योजना
- स्टेज 2 में लंबित आवेदन : 127
- स्टेज 2 से स्टेज 3 में अग्रसारित आवेदन : 5243
- जन शिक्षण संस्थान, किशनगंज द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थी : 1358
ऋण वितरण स्थिति
- ऋण स्वीकृत लाभुक : 366
- स्वीकृत राशि : 357.82 लाख
- भुगतान प्राप्त करने वाले लाभुक : 293
- भुगतान राशि : 285.52 लाख
4. बिहार लघु उद्यमी योजना (2023–24 एवं 2024–25)
- प्रथम किस्त प्राप्त लाभुक : 1549 (2023-24: 554, 2024-25: 995)
- द्वितीय किस्त (2023-24): 431,
द्वितीय किस्त (2024-25): 0 - तृतीय किस्त (2023-24): 116,
तृतीय किस्त (2024-25): 0
5. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाएँ (SC/ST, EBC, Women, Youth, Minority) — 2024–25
- चयनित लाभुक : 145
- प्रथम किस्त : 142
- द्वितीय किस्त : 59
- तृतीय किस्त : 05
किशनगंज जिले की रिकवरी दर बेहतर
बैठक में बताया गया कि किशनगंज जिला रिकवरी प्रदर्शन में प्रदेश के दूसरे स्थान पर है। वर्तमान में जिले की रिकवरी दर 31% दर्ज की गई है।
बैंकों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश
बैठक में उपस्थित एलडीएम ने सभी बैंकों की लक्ष्य उपलब्धि, ऋण वितरण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्य में और अधिक संवेदनशीलता लाएँ ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को समय पर मिल सके।
लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का आग्रह
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ने सभी बैंकों को लंबित आवेदनों के मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल, एलडीएम, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
