राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
स्पर्श गुप्ता, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा, किशनगंज की अध्यक्षता में मनरेगा के विभिन्न आयामों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, एवं पंचायत रोजगार सेवकों ने भाग लिया। बैठक में खेल मैदान निर्माण से संबंधित विभागीय निर्देशों पर विशेष चर्चा की गई। सभी पंचायतों में विभागीय मानकों के अनुसार खेल मैदान निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा में निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पंचायतवार गहन समीक्षा की गई:
- मानव दिवस सृजन,
- डेली लेबर एंगेजमेंट,
- ससमय मजदूरी भुगतान,
- आधार सीडिंग और आधार आधारित भुगतान,
- बीआरडीएस ऐप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण,
- निजी लाभ की योजनाओं का क्रियान्वयन,
- एनएमएमएस (NMMS) का अनुपालन,
सख्त निर्देश:
सभी पंचायत रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि NMMS के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्हें नियमित रूप से पंचायत भ्रमण कर मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बीआरडीएस ऐप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण अनिवार्य करते हुए सभी संबंधित कर्मियों को इसे नियमित रूप से अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पंचायत रोजगार सेवक और अन्य मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में सहायक अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), निदेशक (डीआरडीए), और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।