राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज: जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में सभी विभागों के प्रधान सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान सहायकों द्वारा संचिका निष्पादन, पत्र उपस्थिति, कैशबुक संधारण और अन्य प्रशासनिक बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रखंड और अंचल स्तर पर सेवानिवृत्त लिपिक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और कार्यालय परिचारकों के सेवांत लाभ का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया गया कि वे कैशबुक संधारण को अपडेट करें और उन कार्यालयों के बैंक खातों को बंद करें जो आवश्यक नहीं हैं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आगत पंजी, निर्गत पंजी, लॉक बुक और अन्य पंजी को एक सप्ताह के भीतर अद्यतन किया जाए। इसके बाद किसी भी प्रखंड, अनुमंडल, शाखा या कार्यालय में जिलाधिकारी द्वारा अचानक निरीक्षण किया जा सकता है। इस निरीक्षण में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगत पंजी में पत्रों को सही ढंग से दर्ज करके संबंधित फाइलों में जोड़ा गया हो।
सभी प्रधान सहायकों को अपने-अपने कार्यालयों से संबंधित सेवांत लाभ और एमएसीपी (MACP) मामलों को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, स्थापना उप समाहर्ता और सभी विभागों के प्रधान सहायक उपस्थित थे।