जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार सभी योजनाओं और कार्यों की गहन समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता के दायित्व, कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान किशनगंज जिले के अंतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारियों और अभियंताओं ने अपने विभागीय योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 3वें किलोमीटर में डॉक नदी पर (3 x 32.00 मीटर) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के फाउंडेशन का 60% कार्य और सब-स्ट्रक्चर का 10% कार्य पूर्ण हो चुका है।
किशनगंज एग्रीकल्चर मार्केटिंग यार्ड फेस-2 के लिए योजना के तहत कुल 24 प्रकार की योजनाओं का निर्माण कराया जाना है, जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा। किशनगंज नगर परिषद के डुमरिया वार्ड नंबर 28 और वार्ड नंबर 30 में छठ घाट का निर्माण कार्य प्रक्रिया में है।
नगर निकाय ठाकुरगंज में अधिष्ठापित 1753 स्ट्रीट लाइट में से सभी अकार्यरत स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर दी गई है। वर्तमान में 15 स्ट्रीट लाइट और कार्यरत हैं, जिनकी मरम्मत हेतु नगर के बिजली मिस्त्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर निकाय बहादुरगंज में अधिष्ठापित 3501 स्ट्रीट लाइट में से 3321 की मरम्मत पहले ही की जा चुकी थी। शेष 180 में से 70 लाइटों की मरम्मत हो चुकी है और शेष 110 लाइटें अभी भी कार्यरत हैं। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में 5272 स्ट्रीट लाइट में से 1348 लाइटों की मरम्मत की जानी है। जिलाधिकारी ने नगर परिषद, किशनगंज को सभी ख़राब स्ट्रीट लाइटों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालय के वेटिंग रूम के रिनोवेशन का निर्देश दिया। कटार मनी झील की तकनीकी निविदा प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है, जिसके बाद कार्यादेश निर्गत कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एएमयू में 100 सीटों वाले बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को हस्तांतरित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड के झवा डांगी में 200 मीटर ट्रैक फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। संवेदक को पुनः वर्क प्रोग्राम शपथ पत्र सहित समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्य मेंटेनेंस में हैं और जल्द ही इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल दो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से एक कार्य प्रगति पर है और दूसरा पुनर्निविदा की प्रक्रिया में है।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, किशनगंज द्वारा जिले में कुल 47 पंचायत सरकार भवन बनाए जाएंगे, जिनमें से 18 का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक से पहले सभी 18 पंचायत सरकार भवन का कार्य पूर्ण किया जाए और शेष 29 भवनों का कार्य प्रारंभ किया जाए।
इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य और संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार सभी योजनाओं और कार्यों की गहन समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता के दायित्व, कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान किशनगंज जिले के अंतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारियों और अभियंताओं ने अपने विभागीय योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 3वें किलोमीटर में डॉक नदी पर (3 x 32.00 मीटर) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के फाउंडेशन का 60% कार्य और सब-स्ट्रक्चर का 10% कार्य पूर्ण हो चुका है।
किशनगंज एग्रीकल्चर मार्केटिंग यार्ड फेस-2 के लिए योजना के तहत कुल 24 प्रकार की योजनाओं का निर्माण कराया जाना है, जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा। किशनगंज नगर परिषद के डुमरिया वार्ड नंबर 28 और वार्ड नंबर 30 में छठ घाट का निर्माण कार्य प्रक्रिया में है।
नगर निकाय ठाकुरगंज में अधिष्ठापित 1753 स्ट्रीट लाइट में से सभी अकार्यरत स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर दी गई है। वर्तमान में 15 स्ट्रीट लाइट और कार्यरत हैं, जिनकी मरम्मत हेतु नगर के बिजली मिस्त्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर निकाय बहादुरगंज में अधिष्ठापित 3501 स्ट्रीट लाइट में से 3321 की मरम्मत पहले ही की जा चुकी थी। शेष 180 में से 70 लाइटों की मरम्मत हो चुकी है और शेष 110 लाइटें अभी भी कार्यरत हैं। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में 5272 स्ट्रीट लाइट में से 1348 लाइटों की मरम्मत की जानी है। जिलाधिकारी ने नगर परिषद, किशनगंज को सभी ख़राब स्ट्रीट लाइटों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालय के वेटिंग रूम के रिनोवेशन का निर्देश दिया। कटार मनी झील की तकनीकी निविदा प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है, जिसके बाद कार्यादेश निर्गत कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एएमयू में 100 सीटों वाले बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को हस्तांतरित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड के झवा डांगी में 200 मीटर ट्रैक फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। संवेदक को पुनः वर्क प्रोग्राम शपथ पत्र सहित समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्य मेंटेनेंस में हैं और जल्द ही इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल दो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से एक कार्य प्रगति पर है और दूसरा पुनर्निविदा की प्रक्रिया में है।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, किशनगंज द्वारा जिले में कुल 47 पंचायत सरकार भवन बनाए जाएंगे, जिनमें से 18 का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक से पहले सभी 18 पंचायत सरकार भवन का कार्य पूर्ण किया जाए और शेष 29 भवनों का कार्य प्रारंभ किया जाए।
इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य और संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।