• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

“जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में 69.27 प्रतिशत लाभुकों का e-KYC कार्य पूरा हो चुका है। शेष बचे लाभुकों का e-KYC कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

वर्तमान फरवरी 2025 के वितरण चक्र में अब तक 2.47 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाएं, ताकि किशनगंज जिला इस कार्य में अग्रणी रहे।

नए राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से कुल 65,226 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 56,278 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं, राशन कार्ड में संशोधन हेतु 1,01,252 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 96,121 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। शेष बचे आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए “परख ऐप” के माध्यम से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज, जिला प्रबंधक, रा.खा. निगम, किशनगंज, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एवं सहायक गोदाम प्रबंधक, रा.खा. निगम, किशनगंज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *