राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले बैंकों को निर्देश दिया कि वे अगले महीने की बैठक से पहले अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।
योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट:
- पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम):
- लक्ष्य: 189
- स्वीकृत (Sanctioned): 110
- मार्जिन मनी दावा (Margin Money Claim): 121
- वितरित (Disbursed): 36
- पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना):
- लक्ष्य: 140
- स्वीकृत: 104
- वितरित: 80
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: बैंक ऑफ बड़ौदा
- पीएम विश्वकर्मा योजना:
- स्टेज-2 में लंबित आवेदन: 483
- स्टेज-3 में अग्रसारित आवेदन: 4877
- जन शिक्षण संस्थान किशनगंज द्वारा प्रशिक्षित लाभुक: 981
- बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण लाभुकों की कुल संख्या: 120
- स्वीकृत राशि: ₹120 लाख
- बिहार लघु उद्यमी योजना:
- प्रथम किस्त प्राप्त लाभुक: 555
- द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुक: 284
- 145 लाभुकों की द्वितीय किस्त अस्वीकृत (कारण: कार्य स्थल पर मशीन नहीं उपलब्ध)
- स्वीकृति प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश
- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा एवं अल्पसंख्यक उद्यमी योजना:
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित लाभुक: 80
- प्रथम किस्त प्राप्त लाभुक: 78
- 2 लाभुकों का खाता चालू न होने के कारण राशि स्वीकृति लंबित
महत्वपूर्ण निर्देश:
- जिला पदाधिकारी ने सभी लंबित आवेदन मामलों की प्रखंड स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
- योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार मंडल एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।