Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति 2025 के भव्य आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति 2025 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी एजेंडों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। आयोजन के लिए मंच निर्माण एवं वायरेकेटिंग का कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने, दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण का कार्य अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया।

स्टॉल प्रदर्शनी एवं झांकी का आयोजन

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा 23 स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही, प्रदर्शनी एवं झांकी का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। स्थानीय एवं विद्यालयों के कलाकारों का चयन जिला में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।

लाइटिंग, साफ-सफाई एवं नागरिक सुविधा

आयोजन स्थल पर स्टेडियम एवं मुख्य सड़कों की लाइटिंग की व्यवस्था विद्युत विभाग एवं नगर परिषद द्वारा की जाएगी।
सफाई व्यवस्था के तहत नगर परिषद को कार्यक्रम से पहले शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों, नालों, अशफाक उल्ला खान स्टेडियम तथा उत्सव स्थल की सफाई, मिट्टी लेवलिंग, और अन्य नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम और शौचालय की व्यवस्था

सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ अस्थायी शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पीएचईडी द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु परिवहन विभाग को छोटे-बड़े वाहनों की समय पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। स्टेडियम और हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत पथ निर्माण विभाग द्वारा कराई जाएगी।

सिविल सर्जन को एंबुलेंस, चिकित्सकीय दल, आवश्यक औषधियों और उपकरणों के साथ स्टेडियम में व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर अग्निशमन दस्ते की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश अग्निशामक पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *