राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में भू-अर्जन से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं और प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई:
- रतुआ नदी पर तटबंध निर्माण: जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि रतुआ नदी पर तटबंध का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
- एसएच-99 पर बहादुरगंज से दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण: इस परियोजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ हो चुका है। अब तक 17 एकड़ भूमि के मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है।
- किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन परियोजना: इस परियोजना के लिए 80 एकड़ भूमि का मुआवजा भुगतान पूरा किया जा चुका है।
- महानंदा नदी के बायां एवं दायां तटबंध निर्माण: इस परियोजना के लिए मुआवजा राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। भूमि से संबंधित सभी कागजात प्राप्त होने के बाद एक सप्ताह के भीतर शेष मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
- बहादुरगंज-टेढ़ागाछ पथ चौड़ीकरण: इस परियोजना के तहत 17 मौजा में सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। दो से तीन दिनों में सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अधिसूचना जारी की जाएगी और रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी रैयतों से अपील की है कि वे अपनी भूमि से संबंधित कागजात अद्यतन करवा लें, ताकि मुआवजा शीघ्र वितरित किया जा सके।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।