Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री श्रवण प्रमोद हार्डिकर (IAS), पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी (RO), व्यय प्रेक्षक, तथा विधिमान्य अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निर्वाचन की तैयारी पर विस्तृत चर्चा

जिला पदाधिकारी ने किशनगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र के लिंगानुपात, नवमतदाता (18+), 85 वर्ष से अधिक मतदाता, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या सहित SWEEP कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है। सभी पोलिंग एजेंटों को सुबह 5:30 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

आचार संहिता पालन पर विशेष जोर

बैठक में आदर्श आचार संहिता (MCC) के पालन पर विशेष बल दिया गया।
डीएम ने कहा कि MCC अनुपालन की निगरानी अनुश्रवण कोषांग द्वारा की जा रही है और किसी भी उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च की अनुमति है तथा स्टैटिक टीमों एवं जांच दलों को व्यय की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।

अनुमति एवं व्यय से जुड़े निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि किसी भी जनसभा या रैली के आयोजन से 48 घंटे पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि विज्ञापन या प्रचार से संबंधित सभी खर्च उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय खाते में जोड़े जाएंगे

मीडिया सर्टिफिकेशन और Paid News पर निगरानी

डीएम ने बताया कि MCMC कोषांग द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। यह कोषांग Paid News (भुगतानयुक्त समाचार) पर सतत निगरानी रखे हुए है ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।

प्रेक्षक प्रतिदिन आम नागरिकों से करेंगे मुलाकात

सामान्य प्रेक्षक श्री श्रवण प्रमोद हार्डिकर (IAS) ने बताया कि वे प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक किशनगंज गेस्ट हाउस में आम नागरिकों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि C-Vigil ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकता है और शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने पोलिंग एजेंटों को प्रशिक्षण दें ताकि वे मतदान केंद्रों की प्रक्रिया को सही ढंग से समझ सकें।

कानून-व्यवस्था पर भी हुई चर्चा

पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या होती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

शांतिपूर्ण मतदान का आह्वान

बैठक के अंत में सामान्य प्रेक्षक ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र मतदान के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *