Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में आज (मंगलवार) को राजद पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बहादुरगंज के राजद विधायक अंजार नईमी ने कहा कि प्रदेश कार्यालय के आदेश पर आज राजद कार्यकर्ताओं और स्मार्ट मीटर धारक पीड़ितों ने संयुक्त रूप से धरना दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से आम जनता को काफी परेशानी होगी और मौजूदा सरकार अनावश्यक रूप से विद्युत उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है।

विधायक ने कहा कि आज की परिस्थिति में, जहां जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, वहीं सरकार बिना सोचे-समझे स्मार्ट मीटर के जरिए उन पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। राजद पार्टी हमेशा से आम जनता के हित में सरकार के मनमाने रवैये के खिलाफ आवाज उठाती रही है, और यदि स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक नहीं लगी, तो जन आंदोलन भी किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन के दौरान, राजद कार्यकर्ता उस्मान गणी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे राज्य के 534 प्रखंडों में यह धरना मौजूदा सरकार के विरोध में किया जा रहा है, ताकि जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। आज जब पूरा बिहार बाढ़ की त्रासदी से पीड़ित है, तब सरकार लोगों को सुरक्षित करने के बजाय स्मार्ट मीटर लगाने पर जोर दे रही है।

इस धरना प्रदर्शन में बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, पूर्व नगर अध्यक्ष मुजतफा अनवर राही, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुज्जमिल आलम, राजद कार्यकर्ता उस्मान गणी, मो. तकसीर, अकील आलम, इसराइल अशर्फी समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता और स्थानीय विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *