गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गूंजर मारी चौक के समीप चाय पत्ती लदी एक कंटेनर ने बालू लदी एक ओवरलोड डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। जहां इस घटना में डंपर का टायर बदल रहे डंपर चालक की टायर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वही इस घटना में कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी यातायात थाना किशनगंज को देकर मीरतक डंपर चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है।जहां मीरतक की पहचान मजेरुल हक डूबानोची पोठिया निवासी के रुप में हुई है।वहीँ दूसरी ओर घायल कंटेंनर चालक को इलाज हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो घटना डंपर ओवरलोड होने के कारण घटित हुई। स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि मंगलवार की सुबह गलगलिया की ओर से आ रही बालू लदी एक ओवरलोड डंपर का गूंजन्मारी चौक के समीप अचानक एक टायर ब्लास्ट कर गया। जहां डंपर चालक के द्वारा अपने डंपर को खड़ी कर डंपर का ब्लास्ट टायर को बदलने की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी। इसी क्रम में पीछे की ओर से आ रही एक चाय पत्ती लदी कंटेनर ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। जहां इस घटनाक्रम में डंपर चालक का पूरा शरीर ब्लास्ट टायर के नीचे आ जाने से दबकर उसकी मौत हो गयी। वही कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गूंजर मारी चौक के समीप चाय पत्ती लदी एक कंटेनर ने बालू लदी एक ओवरलोड डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। जहां इस घटना में डंपर का टायर बदल रहे डंपर चालक की टायर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वही इस घटना में कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी यातायात थाना किशनगंज को देकर मीरतक डंपर चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है।जहां मीरतक की पहचान मजेरुल हक डूबानोची पोठिया निवासी के रुप में हुई है।वहीँ दूसरी ओर घायल कंटेंनर चालक को इलाज हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो घटना डंपर ओवरलोड होने के कारण घटित हुई। स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि मंगलवार की सुबह गलगलिया की ओर से आ रही बालू लदी एक ओवरलोड डंपर का गूंजन्मारी चौक के समीप अचानक एक टायर ब्लास्ट कर गया। जहां डंपर चालक के द्वारा अपने डंपर को खड़ी कर डंपर का ब्लास्ट टायर को बदलने की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी। इसी क्रम में पीछे की ओर से आ रही एक चाय पत्ती लदी कंटेनर ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। जहां इस घटनाक्रम में डंपर चालक का पूरा शरीर ब्लास्ट टायर के नीचे आ जाने से दबकर उसकी मौत हो गयी। वही कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
Leave a Reply