• Sat. Jan 10th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सड़क सुरक्षा माह–2026 का शुभारंभ, डीएम ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।

सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह–2026 का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही, सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन “सड़क सुरक्षा अभियान : सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम के तहत 09 जनवरी से 02 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। इस अभियान में जिला प्रशासन के समन्वय से पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, नगर निकाय, विद्यालय-महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, परिवहन संघ, वाहन विक्रेता, प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

दिवसवार कार्यक्रमों की रूपरेखा

  • 09 जनवरी – सड़क सुरक्षा शपथ एवं जागरूकता रथ का शुभारंभ
  • 10 जनवरी – प्रदूषण जांच एवं फिटनेस कैंप
  • 12 जनवरी – विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पेंटिंग, स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता
  • 13-14 जनवरी – वॉल पेंटिंग
  • 15 जनवरी – ट्रैफिक पार्क/ट्रैफिक गेम
  • 16 जनवरी – वाहन चालकों का प्रशिक्षण एवं रिफ्रेशर कार्यक्रम
  • 17 से 19 जनवरी – रोको-टोको अभियान
  • 20 जनवरी – नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर
  • 21 जनवरी – सड़क सुरक्षा रैली, एम्ब्रेला मार्च, पैदल मार्च एवं मैराथन
  • 22 जनवरी – एम्बुलेंस टैगिंग
  • 23 जनवरी – प्री-हॉस्पिटल प्रशिक्षण एवं सीपीआर
  • 24 जनवरी – गुड सेमेरिटन कार्यक्रम
  • 26 से 28 जनवरी – माइकिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता
  • 29 जनवरी – मॉक ड्रिल
  • 30-31 जनवरी – विशेष वाहन जांच अभियान
  • 02 फरवरी – सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की समीक्षा

सड़क सुरक्षा माह के दौरान चिन्हित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना-प्रवण स्थलों पर त्वरित सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे। इसके अंतर्गत रोड साइनेंज, लेन मार्किंग, ट्रैफिक क्रॉसिंग सुधार, क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर की मरम्मति, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा माह–2026 के माध्यम से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने और सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *