• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन, सड़क सुरक्षा के प्रति आमलोगों को भी जिम्मेवार बने -डीएम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

को जिले में एक माह से चल रहे सड़क सुरक्षा माह का विधिवत समापन कर दिया गया। शनिवार को समापन समारोह का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय परिसर में किया गया। परिवहन विभाग व रेड क्रास के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का डीएम तुषार सिंगला ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए पेंटिंग व निबंध को डीएम ने काफी सराहा। साथ ही स्कूली बच्चों की हौसलाफजाई करते उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला के द्वारा क्विज, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में विजेता स्कूली बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। चित्रकला में दीपा नीता, बाल मंदिर स्कूल को प्रथम, मान्या जैन को द्वितीय, बेबी खातुन व रोहन कुमार मध्य विद्यालय खगड़ा को तृतीय स्थान मिला। निबंध में डीपीएस की सलेहा नजीब को प्रथम, गर्ल्स हाईस्कूल की निकिता को द्वितीय व जीबीएम की प्रगति विश्वास को तृतीय स्थान मिला।

इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर एमजीएम कॉलेज सभागार में आयोजित छात्र संवाद एवं परिवहन परिचर्चा का आयोजन किया गया था जो इस माह को सफल बनाने में बेहद कारगर साबित हुआ है। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन विभाग व रेड क्रास के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र संवाद, नेत्र जांच शिविर, ड्राइवर रिफ्रेशर कोर्स, सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए मॉक ड्रिल, ड्राइवरों को फर्स्ट एड का ट्रेनिंग, छात्रों के बीच क्विज, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के अलावा हेलमेट वितरण कर मोटरसाइकिल रैली व बच्चों की जागरुकता रैली के जरिए लोगों को जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आमलोगों को भी जिम्मेवार बनना होगा।

सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन जरुर करें। खासकर बाइक चालक हेलमेट जरुर पहनें। इससे आपकी जान बच सकती है। इन्होंने परिवहन विभाग के कार्यों की सराहना करते आगे भी लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने पर बल दिया। मंच संचालन अजय गुप्ता ने किया। इस मौके पर डीटीओ अरुण कुमार, एडीटीओ सलिल प्रशांत, रेड क्रास सचिव मिक्की साहा एमवीआई पंकज कुमार,रविन्द्र कुमार, ईएसआई चैतन्य नवीनम, उज्जवल प्रताप सिंह, प्रधान सहायक सर्वेश कुमार, मौसम कुमारी, शिक्षिका मीना त्रिपाठी, इंसान स्कूल के निदेशक सैयद शिफा, औरंगजेब सहित परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *