सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के रसल हाई स्कूल स्थित खेल मैदान में आज जन सुराज पार्टी की भव्य परिवर्तन रैली आयोजित की जाएगी। मैदान को आयोजन के लिए पूरी तरह से सुसज्जित कर दिया गया है।
जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. मुसब्बिर आलम ने जानकारी दी कि मंगलवार को दोपहर 4 बजे जन सुराज के संस्थापक और चर्चित राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जनता को संबोधित करेंगे। यह जनसभा ‘बिहार बदलाव सभा’ के तहत रखी गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में राजनीतिक जागरूकता फैलाना और विकास के मुद्दों को केंद्र में लाना है।
प्रशांत किशोर के साथ मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। रैली में शिक्षा सुधार, युवाओं को रोजगार देने, और प्रदेश के विकास को लेकर पार्टी के विजन और मिशन को सामने रखा जाएगा।
प्रो. आलम के अनुसार, जन सुराज पार्टी बिहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर युवाओं की शिक्षा और रोज़गार जैसे अहम मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है।