किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा रुइधासा मैदान में आयोजित जिला लीग मैच का मुकाबला रुइधासा टाउन क्लब बनाम एचएफसीसी हलीम चौक के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया। जिसमें रुइधासा टाउन क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में सभी विकेट होकर 210 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचएफसीसी हलीम चौक 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना सके। इस प्रकार रुइधासा टाउन क्लब 11 रन से को जीत दर्ज।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा रुइधासा मैदान में आयोजित जिला लीग मैच का मुकाबला रुइधासा टाउन क्लब बनाम एचएफसीसी हलीम चौक के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया। जिसमें रुइधासा टाउन क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में सभी विकेट होकर 210 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचएफसीसी हलीम चौक 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना सके। इस प्रकार रुइधासा टाउन क्लब 11 रन से को जीत दर्ज।
Leave a Reply