सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
पैक्स चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत, नामांकन के दूसरे दिन समेश्वर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए रूपम सिन्हा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान, उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय समर्थक मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रूपम सिन्हा ने कहा कि वे हमेशा किसानों के हित में कार्यरत रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता किसानों को समय पर उचित दर पर खाद और बीज उपलब्ध कराना होगी। साथ ही, किसानों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाकर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना भी उनके एजेंडे में प्रमुख रहेगा।