Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत सखी वार्ता का किया गया आयोजन।


सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज जिला अंतर्गत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत सखी वार्ता का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, छतरगाछ, किशनगंज में प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बालिकाओं के साथ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला मिशन समन्वयक शाहबाज़ आलम द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित सभी योजनाएं — जैसे जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन कार्यालय के कार्यान्वयन से संबंधित जानकारी, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह — के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, OSC महिला हेल्पलाइन डायल-181, साइबर अपराध, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

पारा लीगल पर्सनल पवन कुमार ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षिकाओं, वार्डन एवं छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित सभी योजनाओं — जैसे कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, OSC महिला हेल्पलाइन 181, साइबर अपराध, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन, भ्रूण हत्या, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज उन्मूलन, मद्य निषेध, सामाजिक पुनर्वास योजना आदि — पर विस्तृत जानकारी दी।

छात्राओं के बीच “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” बुकलेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता शहनाज़ फिरदोस द्वारा यौन उत्पीड़न निवारण हेतु आंतरिक समिति, रजस्वला (माहवारी) स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के उद्देश्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में +2 उच्च विद्यालय, आज़ाद नगर छतरगाछ के प्रधानाध्यापक इम्तियाज़ अनवर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, वार्डन एवं बालिकाएं उपस्थित थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *