Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सभी प्रखण्ड स्तर पर गायत्री परिवार के परिजनों के सहयोग से विद्यालय परिसर व सार्वजनिक स्थानों में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण के दिवस पर बुधवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सभी प्रखण्ड स्तर पर गायत्री परिवार के परिजनों के सहयोग से विधालय परिसर व सार्वजनिक स्थानों में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिसमे छायादार व फलदार मोहगिनी आम कनक चंपा अशोक नीम अर्जुन का पेड़ लगाया गया । वहीं जिला मुख्यालय स्थित सिंघिया ड्राइविंग स्कूल में समाज सेवी व बाल मंदिर स्कूल के निदेशक त्रिलोक चंद जैन ने परिसर में गायत्री परिवार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया। इस पुनीत अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा जिला संयोजक सौरभ कुमार एवं सक्रिय परिजन मौजूद थे। इस अवसर पर त्रिलोक चंद जैन ने पर्यावरण दिवस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी सौरमंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन है लेकिन यह पृथ्वी मनुष्य के स्वार्थों के कारण आज खतरे में हैं । प्राकृतिक संसाधनाें के अत्यधिक दोहन और पेड़ों की कटाई से पृथ्वी का जीवन असंतुलित हो गया है । हम सब अब भी जागरूक नहीं हुए तो पृथ्वी को लंबे समय तक बचाना मुश्किल होगा। पृथ्वी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये दुनिया के सभी देशों को गंभीर होकर सोचना होगा । और उन्हें बचाने की ठोस नीति बनानी होगी । साथ ही सभी को आगे बढ़कर सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत है । जिससे पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलित रह सके। व्यक्तिगत तौर पर भी हम सभी को नियमित अंतराल पर पौधरोपण करना होगा और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना होगा। हम सभी जब सजग होंगे तभी पृथ्वी पर पर्यावरण संरक्षित रह सकता है । आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखेंगे तो धरती भी बची रहेगी । धरती को बचाये रखने के लिये व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर कई काम करने की जरूरत है । हमें सप्ताह में एक पौधा जरूर लगाना चाहिये । पृथ्वी पर तापमान असंतुलित हो गया है. इस पर हम सभी ध्यान नहीं देंगे नही तो पृथ्वी को बचाना मुश्किल होगा। हमलोगों को पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाने के लिये संकल्पित होना पड़ेगा । सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये इन्हें दिनचार्य में शामिल करना होगा । इस काम में भागीदार बनना होगा ओर सामाजिक स्तर पर हमें पौधरोपण को बढ़ावा देना होगा पृथ्वी सभी जीवों का घर है। इसकी सुरक्षा करना यहां रहने वाले प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। हम अगर अपनी आदतों में सुधार नहीं लायेंगे तो पृथ्वी अपनी आयु से पहले ही समाप्त हो जायेगी। अब भी समय है, हम जागरूक हों और पृथ्वी को बचाने के लिये समेकित रूप से पर्यावरण को बढ़ावा देने की जरूरत है । साथ ही पर्यावरण बचाव के लिए पौधरोपण ही काफी नहीं पौधारोपण के साथ पेड़ को बचाने व सुरक्षित करने का उपाय करना होगा । तब ही पौधा जीवित होगा और लोगो को जीवन दान देगा । इस अवसर पर आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा कुष्पत राय पुरन लाल माझी हेमंत चौधरी प्रदीप कुमार साह प्रवीर प्रसुन्न ब्रजेश चन्द्र रोशन शिवम साहा हीरा बसाक नागेंद्र गिरी इंद्र गिरी केदार सोनार भारती ठाकुर गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *