राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के मिलन पल्ली प्रोफेसर कॉलोनी में सरस्वती हाउस लिफ्टिंग कंपनी के द्वारा 1800 स्क्वायर फीट में बने वर्षों पुराने मकान को तकनीक के माध्यम से 150 पीस जैक के द्वारा 5 फीट ऊपर उठाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सरस्वती हाउस लिफ्टिंग के इंचार्ज संजय मंडल ने बताया कि यह कार्य एक महीने से चल रहा है और लगभग 10 दिन और लगेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बरसात के दिनों में बरसात का पानी मकान के अंदर प्रवेश कर जाता था। जिस कारण मकान में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस दौरान मकान मालिक प्रेम पीयूष ने बताया कि दोस्तों के जरिए यह पता चला कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से मकान को ऊपर उठाने का कार्य किया जाता है तो हम लोगों ने सरस्वती हाउस लिफ्टिंग कंपनी से संपर्क कर यह कार्य उन्हें करने के लिए दिया। मकान लगभग 1800 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। 5 फीट ऊपर मकान को उठाया जा रहा है। इस कार्य में दीवारों में कोई दरार नहीं आई है अभी तक आसानी से मकान को ऊपर उठाने का कार्य किया जा रहा है।