• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में सार्थक, सृष्टि, अनंत, अंश और केशव ने लहराया परचम।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सार्थक आनंद, सृष्टि कुमारी, अनंत कर्ण, अंश साहा और केशव मित्तल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।

प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में शतरंज के प्रति गहरी उत्सुकता और प्रतिस्पर्धी भावना देखने को मिली। आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले में छिपी हुई शतरंज प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा उनमें प्रतिस्पर्धी दक्षता और आत्मविश्वास का विकास करना था।

विजेताओं की घोषणा जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा वरीय संयुक्त सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने बताया कि अर्णव राज, इनाया अहमद, सुप्रिती सरकार, रुही कुमारी, आदर्श भास्कर, श्रीजय पाल, तनय अग्रवाल, आयुष आनंद, पालचीन जैन और जयश्री प्रभा सहित कई प्रतिभागियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के समापन पर चेस क्रॉप्स की ओर से विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का सफल संचालन चेस क्रॉप्स की टीम ने कुशलतापूर्वक संपन्न कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *