• Mon. Jan 12th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मनरेगा बचाओ संग्राम: कांग्रेस ने किया एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी, किशनगंज द्वारा “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत गांधी घाट, किशनगंज में एक दिवसीय सामूहिक उपवास एवं “प्रतीकात्मक विरोध” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज के विधायक कमरूल हुदा एवं बहादुरगंज के पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी प्रोफेसर मोसब्बीर आलम उपस्थित थे।

इस अवसर पर किशनगंज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष मनोज, अल्पसंख्यक कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाफिज़ मुदस्सिर, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अहमद, जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता नासिक नादिर, कांग्रेस नेता शकील अहमद लाल, विधायक प्रतिनिधि इदू हुसैन, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, ओबीसी जिला अध्यक्ष शंभू यादव, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरफराज खान, पूर्व सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष शहज़ाद आलम, महिला नेत्री इला देवी, बहादुरगंज युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष वसीम अख्तर शादाब, नगर महासचिव मो. तस्लीम, कांग्रेस नेता हाजी लड्डू, जिला महासचिव सुमेंद्र बहादुर, कांग्रेस नेता अनय कुमार साहा, पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार मो. इमरान, कांग्रेस नेता गुल मोहम्मद, युवा कांग्रेस नगर महासचिव शुभम दास सहित सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *