राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्य विद्यालय की 18 छात्राएं शुक्रवार की देर शाम विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़ गई। बताया जाता है कि सभी छात्राओं ने हलुआ खाया था, जिसके बाद वे उल्टी करने लगीं।
विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आनन फानन में बीमार छात्राओं को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की देख रेख में छात्राओं का इलाज चल रहा है।

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है कि छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई हैं। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि उन्हें फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
इस घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन सवालों के घेरे में है। सभी बच्चियां सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि सभी बच्चियां सामान्य हो रही हैं और सभी का इलाज किया जा रहा है।
