प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, किशनगंज के निर्देशन में शनिवार को +2 उच्च विद्यालय कटहलबारी में चिंतन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्काउट और गाइड कैडेट्स ने संगठन के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की 168वीं एवं उनकी पत्नी की 136वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई।

कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव मो. अबू रेहान ने लार्ड बेडेन पावेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया। प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने स्काउट और गाइड कैडेट्स को उनके जीवन दर्शन और आदर्शों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की, साथ ही उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेडेन पावेल के विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है, और वैश्विक स्तर पर चिंतन दिवस के रूप में इसे मनाया जाना एक सकारात्मक संदेश है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शलिम अख्तर, स्काउटर देवाशीष चटर्जी सहित शिक्षकों एवं सैकड़ों स्काउट और गाइड कैडेट्स की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संगठन व समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
