Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्काउट और गाइड शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय, ओदरा घाट में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, किशनगंज के तत्वावधान में एक दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रद्धेय कृष्णानंद चौधरी द्वारा स्काउट एवं गाइड ध्वजारोहण के साथ विधिवत रूप से किया गया।

प्रधानाध्यापक का प्रेरणादायी संबोधन
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्काउट और गाइड प्रशिक्षण बच्चों में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।

स्काउट और गाइड की विशेषताएं
स्काउट और गाइड एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसका उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस प्रशिक्षण से बच्चे आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार एवं सामाजिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों में दक्ष बनते हैं। प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण सभी विद्यालयों में नियमित रूप से होना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

विदाई समारोह का आयोजन
इस अवसर पर विद्यालय के तीन शिक्षकों—श्री सरोज कुमार सिन्हा, श्री बबलू पासवान एवं श्रीमती सबीहा बेगम के सम्मान में विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए भावभीनी विदाई दी। साथ ही सभी शिक्षकों ने छात्रों को इस तरह के शिविरों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
शिविर के दौरान जिला प्रशिक्षक श्री प्रदीप कुमार साह, केंद्र व्यवस्थापक श्री शिव कुमार, सहयोगी शिक्षिकाएं श्रीमती सबा परवीन, रूमाना परवीन एवं शबनम खातून भी उपस्थित रहीं। इन सभी ने बच्चों को प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं और उन्हें प्रोत्साहित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *