Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम पर्व को लेकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों का एसडीएम एवं एसडीपीओ ने लिया जायजा।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों का गुरुवार को एसडीएम किशनगंज एवं एसडीपीओ किशनगंज ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। जहां इस दौरान बहादुरगंज गुदरी बाजार सहित कई कर्बला स्थलों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडेय, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ सहित अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह को सुरक्षा के मद्देनजर कई निर्देश दिए। ताकि क्षेत्र में पूर्व की भांति गंगा जमुनी तहजीब बनी रह सके एवं आमजन शांतिपूर्ण माहौल में एकजुट होकर पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाए।
इसी क्रम में एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा छलका पुल का भी दौरा कर नदी का जलस्तर का जायजा लिया। वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं नेपाल के तराई इलाकों से बहने वाली नदियों के जलस्तर में भी खासा बढ़ोतरी हुई है।जहां संभावित खतरों को ध्यानार्थ रख जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।इसी क्रम में छलका पुल पहुंचकर कनकई नदी के जलस्तर का भी जायजा अधिकारियों ने लिया।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भी अधिकारियों के द्वारा गहरे पानी में जाने से मनाकर नदी किनारे बसे लोगों को भी कई अहम जानकारियां सुरक्षा के मद्देनजर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *