• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कनकई नदी में डूबे बच्चे की एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

दिनांक 20/06/24 को दोपहर में कनकई नदी में (डाकपोखर पंचायत के बलवाड़ंगी वार्ड नंबर 12 में) स्नान के दौरान एक बच्चा डूब गया था। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार एसडीआरएफ की टीम द्वारा विगत चार दिनों से घटनास्थल पर डूबे बच्चे की खोज जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी ने बच्चे के घर पर जाकर उसके परिवार से बातचीत की और उनके माता-पिता को आश्वासन दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान और प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन केंद्र सुनीता कुमारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। सुनीता कुमारी ने बताया कि मृतक को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है और आमजन से अपील की कि वे इस समय नदियों में जाने से बचें। अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार पंकज ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष संख्या 06456 225152 पर सूचना दी जा सकती है, जो 24×7 संचालित है।

ज्ञातव्य हो कि किशनगंज जिला में महानंदा, मेची, डोक, बुढ़ी कनकई, पश्चिमी कनकई तथा रतवा नदियाँ प्रवाहित होती हैं, जिनमें मानसून के आगमन के साथ जल स्तर और प्रवाह में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे डूबने का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *