Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में विधानसभा चुनाव 2025 हेतु ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत किशनगंज जिले में बुधवार को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। यह प्रक्रिया समाहरणालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह रैंडमाइजेशन ‘ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (EMS)’ पोर्टल के माध्यम से किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस प्रक्रिया में 52-बहादुरगंज, 53-ठाकुरगंज, 54-किशनगंज और 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए ईवीएम को यादृच्छिक तरीके से मतदान केंद्रवार आवंटित किया गया। मतदान केंद्रों को आवंटन के पश्चात शेष बची ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रिज़र्व के रूप में सुरक्षित रखा गया है, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर खराब मशीनों के स्थान पर किया जाएगा।

द्वितीय रैंडमाइजेशन के पूर्ण होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केंद्रवार ईवीएम आवंटन सूची तथा रिज़र्व मशीनों की सूची सभी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। ये मशीनें आगामी मतदान दिवस पर संबंधित केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।

ईवीएम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm&vvpat पर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *