राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
धरना पर बैठे सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि हम सभी गार्ड एस एस आई एस कम्पनी के द्वारा सदर अस्पताल किशनगंज में तीन साल से काम कर रहे हैं। हम लोग आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं हम लोगों के साथ कंपनी के द्वारा बहुत ही दुर्व्यवहार किया जाता है हम लोगों को कम से निकलने का धमकी सुपरवाइजर द्वारा दिया जाता है और हम लोगों का सैलरी एक मजदूर से भी कम सैलरी महीने में मिलती है वह भी सैलरी लेट से दी जाती है और हम लोगों को सैलरी स्लिप भी नहीं दी जाती है हम लोगों का पीएफ भी समय पर नहीं दिया जाता है हम लोगों की मुख्य मांगे में एक्स सर्विसमैन गार्डन का वेतन वर्तमान में ₹15000 दिया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 20000 से ₹25000 दिया जाए और सिविल गार्ड का वेतन वर्तमान में 9,000 दिया जा रहा है जिसे बढ़ाकर ₹15000 से ₹20000 तक दिया जाए। कंपनी से सेलरी स्लीप दिया जाए। एक महीने में चार दिनों कि छुट्टी दी जाए, कंपनी ने आश्वाशन दिया था वर्दी, जूता, बेल्ट, टोपी, लाठी दिया जाए।
