Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग से संबंधित सेमिनार खेल भवन में संपन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित सेमिनार का आयोजन खगड़ा स्थित खेल भवन में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्‌घाटन किया गया। सेमिनार में शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यों तथा शिक्षा गुणवत्ता पर डीएम के द्वारा कई निदेश देते हुए कहा गया कि सभी निजी विद्यालयों का पहली कक्षा में नामांकन क्षमता का RTE के अन्तर्गत 25% आलमकारी एवं वंचित समूह के बच्चों का नामांकन किया जाए। राइट टू एजुकेशन) अन्तर्गत नामांकित बच्चों की विवरणी ज्ञानदीप पोर्टल पर एक सप्ताह में प्रविष्टि कराने हेतु सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया। मध्य एवं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया। सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को स्पेशल कक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सभी निजी विद्यालय जहाँ वाहन का उपयोग होता है, उनसे संबंधित ड्राईवर की विवरणी कंडक्टर की विवरणी, लाईसेंस आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी नियोजित शिक्षकों की विवरणी ई – शिक्षाकोष पोर्टल पर एक सप्ताह के अंदर कराने का निर्देश दिया गया। कोई भी शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित ना रहे एवं 10% से आधा किसी भी विद्यालय में शिक्षक को अवकाश नहीं देने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया। सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आगमी बोर्ड परीक्षा के सेटअप छात्रों की कॉपी जाँच अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया गया।

कम्पोजित ग्रांट की राशि जिन विद्यालयों द्वारा व्यय नहीं किया है उन्हें अविलंब आवश्यक कार्य में व्यय करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्यथा 31 मार्च के पश्चात राशि वापस हो जाएगी। सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। मिशन दक्ष का संचालन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया।
सेमिनार में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी, अभियंता, जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्य, मध्य एवं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित विभागीय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *