Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन 07 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

राष्ट्रीय समाज पक्ष शहबुज्जमा भारतीय, निर्दलीय। मो० जाफर हुसैन, निर्दलीय। रवि कुमार राय, निर्दलीय। विदेशी ऋषिदेव, निर्दलीय। बाबुल आलम, निर्दलीय। मोहम्मद कौसर परवेज एवं निर्दलीय। गुफरान जमानी के द्वारा किशनगंज समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्तिथि में उनके वेश्म कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव-2024 का नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किया गया। नामांकन प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों के साथ उनके कार्यकर्ता तथा प्रस्तावक सम्मिलित थे। इनके अलावा नामांकन प्रकरण में जिले के विभिन्न पदाधिकारी गण यथा मनोज कुमार रजक जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, परवीन जहा उप निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार सिंह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा के साथ समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *