Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के रोलबाग वार्ड नंबर 30 में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश धारण कर देवघाट खगड़ा नदी तट पहुंचकर जल भरकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलश यात्रा भव्य शोभायात्रा के रूप में पुनः श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंची।

आयोजन समिति के सदस्य उपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्तों के आध्यात्मिक उत्थान हेतु आयोजित की जा रही है, जिसमें पंडित दिवाकर मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की और भजन-कीर्तन करते हुए भक्ति माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लेकर श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *