Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड: मां-बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


बिहार के किशनगंज जिले से गुरुवार सुबह एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। पोठिया थाना क्षेत्र के कसवा कलियागंज पंचायत के तहत आने वाले तैयबपुर गांव (तेलीबस्ती) में एक 23 वर्षीय महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची की घर के भीतर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान अंसरी बेगम और उसकी बेटी राहत परवीन के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि अंसरी अपने पति की पहले ही हो चुकी मौत के बाद सास-ससुर के साथ रह रही थी। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसियों ने दोनों के खून से लथपथ शव घर के भीतर पड़े देखे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

मामले की जानकारी मिलते ही किशनगंज एसपी सागर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या की यह घटना कई सवाल खड़े करती है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम पूर्णिया से मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।

एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह के अनुसार, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस जघन्य अपराध की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *