Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में सनसनी : युवक के पास से तांत्रिक का कटा हुआ सिर बरामद, पुलिस ने लिया हिरासत में।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


किशनगंज जिले के महीन पंचायत अंतर्गत मड़ुआ टोली में सोमवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। ग्रामीणों ने एक युवक को झोले में मानव सिर ले जाते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और युवक को हिरासत में ले लिया गया।

कब्र से निकाला गया था शव

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ब्रिजेन राय उर्फ अलगू बाबा के रूप में हुई है, जो पेशे से तांत्रिक बताए जाते थे। उनकी मृत्यु करीब दो सप्ताह पहले पश्चिम बंगाल के लाहिल गांव में बीमारी के कारण हुई थी। अंतिम संस्कार के बाद शव को वहीं दफनाया गया था। लेकिन ग्रामीणों ने सोमवार सुबह कब्रगाह में देखा कि शव का धड़ तो मौजूद है, लेकिन सिर गायब है।

युवक के पास मिला सिर

घटना के बाद ग्रामीणों ने छानबीन शुरू की। उसी दौरान, गांव से लगभग 7 किलोमीटर दूर युवक श्री प्रसाद को झोले में सिर लेकर जाते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने उसे रोककर पूछताछ की तो मामला उजागर हो गया। लोगों का कहना है कि श्री प्रसाद तंत्र-मंत्र की साधना के लिए कब्र से सिर निकालकर ले जा रहा था। जब villagers को भनक लगी तो उसने सिर को पास के बांस की झाड़ी में छिपा दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी श्री प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि यह घटना बंगाल क्षेत्र की है। इसलिए आरोपी को प्रारंभिक पूछताछ के बाद बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और अंधविश्वास का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तंत्र-मंत्र के नाम पर इस तरह की घटनाएं समाज को डर और अंधविश्वास की ओर धकेल रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *