सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
अली हुसैन चौक पर बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने टायर जलाकर और बहादुरगंज-टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जताया। इस क्षेत्र में इन दिनों लचर विद्युत आपूर्ति से लोग काफी परेशान हैं। साथ ही नगर क्षेत्र में विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर से भी लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लगातार बाधित विद्युत आपूर्ति और स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग को लेकर लोगों ने घंटों तक अली हुसैन चौक पर मुख्य मार्ग को जाम रखा, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि जहां भीषण गर्मी से आमजन त्रस्त है, वहीं विभाग द्वारा घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इससे लोगों को जीवन यापन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि विभाग आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति ठप कर देता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर लोगों ने कहा कि इसके लगाए जाने के बाद से ही बिजली बिलों में दोगुना वृद्धि हो गई है, जिसे भरना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे विभाग के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेंगे।