राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय के रामपुर स्थित शंकर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में सिएरा कार का भव्य तरीके से लॉन्च हुआ। पूर्णिया–किशनगंज प्रबंधक शकील खान ने केक काटकर आकर्षक और दमदार सिएरा कार का भव्य रूप से लॉन्च किया। लॉन्चिंग के उपलक्ष्य पर टाटा शोरूम के कर्मचारियों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर लॉन्च की बधाई दी।
इस दौरान पूर्णिया–किशनगंज टाटा शोरूम के प्रबंधक शकील खान ने बताया कि नई टाटा सिएरा भारत की पहली लाइफस्टाइल एसयूवी है, जो एक समय में आइकॉन थी और अब नए अवतार में वापस आई है। यह बेहद स्टाइलिश और आकर्षक है। इसका टाइमलेस रैपअराउंड जैसा ग्लास डिजाइन इसे बिल्कुल यूनिक और प्रीमियम बनाता है। अंदर से यह इतनी स्पेशियस है कि सच में “होम ऑन व्हील्स” जैसा अहसास देती है और इसमें इंडस्ट्री-लीडिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
