राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज जिले से सटे बिहार–बंगाल के विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाया।
इस जांच अभियान के दौरान शराब पीने के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
