राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा शराब पीने और तस्करी के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने कोचाधामन क्षेत्र में कजलामुनि पुल के पास छापेमारी कर एक तस्कर को 100.920 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और अवर निरीक्षक सुनील कुमार साव अपने दल-बल के साथ कजलामुनि पुल के समीप जांच अभियान चला रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें से 100.920 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्कर न्यायिक हिरासत में
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मो. साबिर आलम के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
किशनगंज उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी और अवैध बिक्री के खिलाफ जिले में लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।