सारस न्यूज़, किशनगंज।
जियापोखर थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्चानबस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 25.85 ग्राम एमडीएमए (अनुमानित कीमत ₹1,30,000), ₹64,730 भारतीय मुद्रा और ₹10,000 नेपाली रुपये बरामद किए गए।
इस अभियान में तस्कर अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और एसएसबी की टीम ने तस्करी को रोकने के लिए इस तरह की सतर्कता और कार्रवाई को आवश्यक बताया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।