• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्लस टू रसल उच्च विद्यालय, बहादुरगंज में सोशल ऑडिट समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का सामाजिक अंकेक्षण।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

सोमवार को स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल परिसर में सोशल ऑडिट समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान शिकायतों की सुनवाई और मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक उपेन्द्र सिंहा ने की, जबकि ज्यूरी के सदस्य वरीय उप समाहर्ता सुनीता कुमारी, एएलओ की प्रतिनिधि पूजा कुमारी, और एनजीओ के प्रतिनिधि अबोध कुमार उपस्थित थे।

अंकेक्षण के दौरान विद्यालयों में मौजूद समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया। शिकायतों में प्रमुख रूप से यह बात सामने आई कि विद्यालयों में मेनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। बीते शुक्रवार को संबंधित एनजीओ द्वारा विद्यालय में अंडा उपलब्ध नहीं करवाया गया था। इसके अलावा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का अभाव, शौचालयों की खराब स्थिति, और कई स्कूलों में चखना पंजी व शिकायत पंजी की अनुपलब्धता जैसी समस्याओं पर भी ज्यूरी सदस्यों ने मंथन किया। इन शिकायतों पर सुधारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन को अग्रेषित कर दिया गया।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, डीपीएम मो. लुकमान, डीआरपी सोशल ऑडिट मुकेश कुमार, बीआरपी पवन कुमार, और सोशल ऑडिट टीम के सदस्य साजिद हुसैन, सेवा कुमार, चिरंजीत कुमार, सबीनाज बेगम, बेबी देवी, नसमीन, ज्वाला कुमारी सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *