राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
एसपी सागर कुमार ने बिशनपुर थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से संबंधित आदेश शनिवार को जारी किया गया है। यह कार्रवाई तब की गई, जब अवर निरीक्षक अरविंद कुमार पर बालू से लदे दो ट्रकों को छोड़ देने क आरोप लगा है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि विशनपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित किया गया है। आगे कार्रवाई की जा रही है। विशनपुर थाना की पुलिस के द्वारा बालू लोड दो ट्रकों को जब्त किया गया था। जिसे बिना किसी आवश्यक कार्रवाई के बालू लोड ट्रक को थाने से ही छोड़ देने का आरोप है। इस मामले में एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने एसपी को एक आवेदन भी दिया था। आवेदन में उक्त दारोगा के द्वारा थाने से बालू लोड ट्रक छोड़ देने की बात लिखी थी। इसके बाद एसपी ने विशनपुर थाने के अवर निरीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा था।इसके एसपी ने अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया।